अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में बुधवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी है. शासन की मंशा के अनुरूप कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 11 नवम्बर की शाम से रामनगरी में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यातायात गाइड लाइन जारी कर दी है. इतना ही नहीं आतंकी खतरे के मद्देनजर एटीएस की निगहबानी भी पूरे आयोजन पर रहेगी. यातायात संबंधी यह प्रतिबंध 13 नवंबर को दीपोत्सव की समाप्ति तक लागू रहेगा.
दीपोत्सव 2020: बाहरी लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश, 13 रास्तों पर लगेंगे सुरक्षा बैरियर - दीपोत्सव कार्यक्रम
अयोध्या में 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. कोविड प्रोटोकॉल के कारण दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान रामनगरी में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा. जिसके कारण कुल 13 प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाकर रास्ते 11 नवंबर की शाम से बंद कर दिए जाएंगे.
![दीपोत्सव 2020: बाहरी लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश, 13 रास्तों पर लगेंगे सुरक्षा बैरियर दीपोत्सव कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9503034-366-9503034-1605014881222.jpg)
13 रास्तों पर लगाए जाएंगे सुरक्षा बैरिकेड
डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 11 नवम्बर की शाम से ही पुलिस प्रशासन रूट डायवर्जन करेगा. अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से मोड़कर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा. अयोध्या धाम शहर के 13 एंट्री पॉइंट पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी, जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति अयोध्या में प्रवेश न कर सके. आतंकवादी गतिविधियों को लेकर भी अयोध्या में एटीएस को तैनात किया जा रहा है, ताकि किसी भी आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.
सीएम और राज्यपाल सहित अन्य वीआईपी की सुरक्षा को लेकर गंभीर है प्रशासन
डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा को लेकर हम सतर्क हैं. होटल धर्मशालाओ को चेक किया जा रहा है कि कहीं कोई बाहरी व्यक्ति तो ठहरा नहीं है. उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को दीपोत्सव की समाप्ति तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा. 13 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अयोध्या में होगे. जिससे उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.