अयोध्या: साल 2022 के चुनावी रण में बिगुल फूंकने के लिए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां राजा भैया ने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद उन्होंने संतों से आशीर्वाद भी लिया. रामलला का दर्शन करने के बाद उन्होंने जनसेवा संकल्प यात्रा शुरू की. अयोध्या में राजा भैया का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.
ओवैसी से नहीं करेंगे गठबंधन, सीएम योगी के खिलाफ नहीं उतारेंगे प्रत्याशी: राजा भैया - all india majlis-e-Ittehadul muslimeen
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मंगलवार को राम नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन किया. उन्होंने कहा कि वो विधानसभा चुनाव 2022 में असदुद्दीन ओवैसी से कोई गठबंधन नहीं करेंगे और सीएम योगी के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेंगे.
गठबंधन के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि अभी हम अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं. गठबंधन को लेकर अभी हमारी किसी से कोई बातचीत नहीं चल रही है. लेकिन ओवैसी जैसे नेताओं से हम कतई गठबंधन नहीं करेंगे. वहीं दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे पर राजा भैया ने कहा कि जो लोग दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं, वह किसान नहीं है.
देश का आम किसान तो अपने खेतों में पसीना बहा रहा है. दिल्ली में जो कुछ हो रहा है, वह सिर्फ सियासत का एक हिस्सा है. राजा भैया ने कहा कि तालिबान का किसी भी देश को समर्थन नहीं करना चाहिए. तालिबान भारत में भी पहले घुसपैठ कर चुका है. हमारी सेना तालिबान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.