उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नि:शुल्क गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नागेंद्र कुमार मिश्रा का निधन - अयोध्या समाचार

संस्कृत विद्यालय अध्यापक समिति के प्रदेश महामंत्री व नि:शुल्क गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नागेंद्र कुमार मिश्रा का रविवार को असामयिक निधन हो गया. उन्होंने मेदांता में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर संतो-महंतों सहित संस्कृत आचार्य व संस्कृत के प्रेमी शोकाकुल हैं.

nishulk gurukul mahavidyalaya principal nagendra kumar mishra passed away
nishulk gurukul mahavidyalaya principal nagendra kumar mishra passed away

By

Published : Nov 22, 2020, 4:50 PM IST

अयोध्या: संस्कृत विद्यालय अध्यापक समिति के प्रदेश महामंत्री व नि:शुल्क गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नागेंद्र कुमार मिश्रा का रविवार को असामयिक निधन हो गया. नागेंद्र कुमार मिश्रा पैर का ऑपरेशन कराने के बाद इंफेक्शन से पीड़ित थे. उन्होंने मेदांता में अंतिम सांस ली. उनका शव सोमवार को सुबह 9:00 बजे आम दर्शन के लिए गुरुकुल महाविद्यालय में रखा जाएगा. सोमवार को ही उनकी शव यात्रा निकाली जाएगी और सरयू तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

डॉ. नागेंद्र कुमार मिश्रा ने सन 1995 में गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य पद की कमान संभाली थी. इसके बाद से उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए अथक प्रयास किया. परिणाम स्वरूप उन्होंने कई भवनों का निर्माण कराने के साथ ही आधुनिक भोजनालय व अन्य सुविधाओं का विस्तार कर विद्यालय के विकास के साथ-साथ शिक्षकों की समस्याओं के लिए दशकों से जूझते रहे.

डॉ. नागेंद्र कुमार मिश्रा करीब एक दशक से संस्कृत विद्यालय अध्यापक समिति के प्रदेश महामंत्री पद पर सक्रिय हैं. उनके निधन पर संतो-महंतों सहित संस्कृत आचार्य व संस्कृत के प्रेमी शोकाकुल हैं. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य ओमप्रकाश ब्रह्मचारी ने कहा कि डॉ. नागेंद्र कुमार मिश्रा संस्कृत शिक्षा के विकास में इस मंडल में ही नहीं प्रदेश में महत्वपूर्ण कड़ी थे. उन्होंने न केवल गुरुकुल परंपरा को विकसित कर गरिमा पूर्ण बनाया बल्कि संस्कृत शिक्षा व शिक्षकों के विकास के लिए सदैव अग्रणी रहे. उनके असामयिक निधन से संस्कृत जगत दुखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details