अयोध्या:सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेन्द्र दास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर निर्मोही अखाड़े की क्या रणनीति होगी, उसे हम सभी पंच आपस में बातचीत करके तय करेंगे.
राम मंदिर निर्माण को लेकर पंचों के साथ बनाएंगे रणनीति: निर्मोही अखाड़ा - सुप्रीम कोर्ट का फैसला
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि निर्मोही अखाड़ा के पंच इस मामले पर चर्चा कर रणनीति बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत भी किया है.
महंत दिनेन्द्र दास
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया, उसमें निर्मोही अखाड़ा का मुख्य दावा रामलला विराजमान की जमीन का था. इसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया और पूरी जमीन रामजन्मभूमि न्यास को दे दी है. अब आगे मंदिर निर्माण कराए जाने को लेकर निर्मोही अखाड़ा सभी पंचों के बीच भविष्य में चर्चा करके बनाने की बात कही है.