उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: सरकारी निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई, 9 दुकानें सील - Lockdown 3

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में प्रशासन ने मंगलवार को दो दुकानों को सील किया है. इसके पहले भी सात दुकानें सील की गई थीं. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन न करने की वजह से यह कार्रवाई की गई है.

नौ दुकानें सील
नौ दुकानें सील

By

Published : May 12, 2020, 11:37 PM IST

अयोध्या: लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रशासन अब निर्देशों की अनदेखी पर सख्त हो गया है. जिले में अब तक 9 दुकानें सील की जा चुकी हैं. इस कार्रवाई के साथ प्रशासन ने दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए हैं. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के मैकेनिज्म को पूरी तरह अपनाने की बात कही है. प्रशासन के प्रयासों के चलते अयोध्या जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है.

जिला प्रशासन ने शर्तों के आधार पर रोस्टर के अनुरूप दुकानों को खोलने के निर्देश दिये हैं. दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर, आरोग्य सेतु एप और हैण्ड ग्लब्स का कड़ाई से प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. दुकानों को खोलने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर कई बार दुकानदारों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के साथ सुरक्षा उपायों को अपनाने की हिदायत दी.

संक्रमण से बचाव की अनदेखी पर कार्रवाई
इसके बावजूद प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी की मामले सामने आ रहे हैं. इसके चलते जिला प्रशासन सख्त हो गया है. दुकानदारों और उनके कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड न होने, मास्क का प्रयोग न करने और अन्य संक्रमण से बचाव के उपकरणों की अनदेखी पर अब तक 9 दुकानों को सील किया जा चुका है. सोमवार को 7 दुकानें सील की गई की गई थीं. इसके बाद मंगलवार को 2 और दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया गया है.

जिला प्रशासन देगा एक और मौका
सोमवार को शहर में निरीक्षण करने निकले सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश और सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने यह कार्रवाई की है. इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश ने कहा कि प्रशासन की ओर से निर्धारित शर्तों का पालन न करने पर लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले 7 दुकानें सील हो चुकी हैं दो और दुकानों को मंगलवार को सीज किया गया है. जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्हें प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा. अगर वह अपनी गलती सुधार कर शासन के निर्देशों का पालन करते हैं तो उनकी दुकानों को पूर्व की भांति खुलवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details