अयोध्या:धार्मिक नगरी अयोध्या में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश पांडे ने संयुक्त रूप से एक आदेश जारी करते हुए जनपद वासियों से सहयोग की अपील की है. इतना ही नहीं अब हर रविवार को जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा. जिला प्रशासन ने अपने आदेश में यह भी निर्देशित किया है कि बिना 48 घंटे पहले हुई आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आए बिना किसी भी श्रद्धालु को रामनगरी में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, नाइट कर्फ्यू की अवधि रात आठ बजे से सुबह 7 बजे तक की होगी.
दिन में भी लागू किए गए हैं कई प्रतिबंध
डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में एक हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए हैं. जिसके कारण रात की सारी गतिविधियां प्रबंधित की जा रही है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट्स, होटलों में भी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. होटलों में बैठकर खाना खाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन खाना पैकिंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.