उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवनिर्मित अयोध्या धाम बस टर्मिनल का होगा विस्तार - 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि

श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर एयरपोर्ट और मॉडल स्टेशन बनाए जाने के साथ अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल भी तैयार किया जाएगा. इसके लिए 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

etv bharat
10 एकड़ में होगा नवनिर्मित अयोध्या धाम बस टर्मिनल का विस्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 8:00 PM IST

अयोध्या:जिले में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर एयरपोर्ट और मॉडल स्टेशन बनाए जाने के साथ अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल भी तैयार किया जाएगा. इसके लिए 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या धाम के नाम से 5 एकड़ में बस टर्मिनल का निर्माण कर दिया गया है. इसको जल्द ही पर्यटन विभाग द्वारा रोडवेज को हैंडओवर किए जाने के साथ संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा. इसके पहले नवनिर्मित बस स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाएगा.

नवनिर्मित अयोध्या धाम बस टर्मिनल का होगा विस्तार.

इसे भी पढ़ें-श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के हाई सिक्योरिटी जोन से भगवान का प्राचीन मुकुट चोरी


नवनिर्मित बस स्टेशन 5 एकड़ में तैयार

नवनिर्मित बस टर्मिनल 5 एकड़ में तैयार किया गया है. इसमें 40 बसें खड़ी होने की क्षमता बनाई गई है. अब इस क्षमता को बढ़ाए जाने की योजना है, जिससे 100 से अधिक बसें बस स्टेशन के अंदर खड़ी की जा सकें. यात्रियों के लिए भी कई प्रकार की सुविधाएं की जाएंगी. इसके लिए संस्कृति विभाग से 10 एकड़ भूमि लिए जाने का प्रस्ताव बनाया गया है.

19 एकड़ में रामायण संकुल तैयार किए जाने की थी योजना

दरअसल, नवनिर्मित बस स्टेशन के पीछे 19 एकड़ में संस्कृति विभाग द्वारा रामायण संकुल तैयार किए जाने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए दो एकड़ में ही स्टेडियम और ऑडिटोरियम तैयार किया गया था. अन्य भूमि खाली थी, जिस पर अब अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल तैयार करने की योजना है.

अयोध्या में नया अयोध्या धाम के नाम से बस टर्मिनल बना है. नवनिर्मित बस टर्मिनल पर्यटन विभाग को हैंडओवर होते ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
-एसपी सिंह, सहायक रीजनल मैनेजर, परिवहन निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details