उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, बिना हेलमेट शहर में प्रवेश पर रोक - Unrestricted driving motorcycles without helmets

यूपी के अयोध्या में यातायात के नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. सहादतगंज प्रवेश द्वार से हटकर दूसरे रास्तों से शहर में प्रवेश करने वाले बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों पर नजर रखी जा रही है.

यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस प्रशासन सख्त.
यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस प्रशासन सख्त.

By

Published : Mar 14, 2020, 3:00 PM IST

अयोध्या: यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस प्रशासन सख्त है. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. नगर के प्रवेश द्वार सहादतगंज चौराहे से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

सीओ सिटी ने कहा बिना हेलमेट शहर में प्रवेश पर रोक.


बिना हेलमेट शहर में प्रवेश पर रोक
अयोध्या में पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू करने जा रहा है. शहर के प्रवेश द्वार सहादतगंज से शहर में आने वाले वाहन चालकों की एंट्री प्रतिबंधित की गई है. इस जागरूकता अभियान को अयोध्या पुलिस ने बृहस्पतिवार से शुरू कर दिया है.


सड़क दुर्घटना में मौतों की संख्या बढ़ रही है. तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगा रहे हैं. शहर के प्रवेश द्वार पर बिना हेलमेट के प्रवेश करने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details