उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 लोगों की टोली बनाकर कर सकेंगे चुनाव प्रचार, नई गाइडलाइन जारी - कोरोना गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के डीएम अनुज झा ने बताया कि कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें चुनावी जनसभा और जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रत्याशी चाहे तो घर-घर जाकर पांच के ग्रुप में प्रचार कर सकते हैं.

Corona guideline released in ayodhya
अयोध्या में कोरोना गाइडलाइन जारी.

By

Published : Apr 7, 2021, 4:59 PM IST

अयोध्या:15 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. बुधवार को मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है. इसके अतिरिक्त डीएम और एसएसपी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. बुधवार की शाम तक जिन प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है, उन्हें चुनाव चिन्ह निर्गत करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. यह जानकारी चुनाव कर्मियों के साथ बैठक के दौरान डीएम अयोध्या अनुज कुमार झा ने दी.

जानिए अयोध्या में कितने पद पर कितने प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव
डीएम अनुज झा ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. अयोध्या जनपद में 891 मतदान केंद्रों व 2,627 मतदेय स्थलों पर मतदान संपन्न कराए जाएंगे. जनपद में 794 प्रधान, 40 जिला पंचायत सदस्य और 1,004 बीडीसी पद के लिए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. अयोध्या जनपद में प्रथम चरण में 15 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतगणना संपन्न कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-केजीएमयू के कुलपति-चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

डीएम अनुज झा ने बताया कि कोविड-19 को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें चुनावी जनसभा और जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रत्याशी चाहे तो घर-घर जाकर पांच के ग्रुप में प्रचार कर सकते हैं.

जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बता दें कि अयोध्या में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 123 है और रोजाना दर्जन भर से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details