अयोध्या:15 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. बुधवार को मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है. इसके अतिरिक्त डीएम और एसएसपी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. बुधवार की शाम तक जिन प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है, उन्हें चुनाव चिन्ह निर्गत करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. यह जानकारी चुनाव कर्मियों के साथ बैठक के दौरान डीएम अयोध्या अनुज कुमार झा ने दी.
जानिए अयोध्या में कितने पद पर कितने प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव
डीएम अनुज झा ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. अयोध्या जनपद में 891 मतदान केंद्रों व 2,627 मतदेय स्थलों पर मतदान संपन्न कराए जाएंगे. जनपद में 794 प्रधान, 40 जिला पंचायत सदस्य और 1,004 बीडीसी पद के लिए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. अयोध्या जनपद में प्रथम चरण में 15 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतगणना संपन्न कराई जाएगी.