उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: NDUAT के शिक्षक और कर्मचारी बना रहे मास्क, नि:शुल्क किए जाएंगे वितरत - coronavirus latest news

यूपी के अयोध्या जिले स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षक मास्क बना रहे हैं. साथ ही संख्या पूरी होते ही यह मास्क प्रशासन को सौंप दिए जाएंगे. ये मास्क गरीबों और जरूरतमंदों को नि:शुल्क वितरत किए जाएंगे.

अयोध्या ताजा समाचार
NDUAT के शिक्षक और कर्मचारी बना रहे मास्क,

By

Published : Apr 21, 2020, 8:06 AM IST

अयोध्या:वैश्विक महामारी से निपटने में बड़े स्तर पर शासन और प्रशासन का सहयोग शैक्षणिक संस्थाएं कर रही हैं. बता दें कि अवध विश्वविद्यालय के बाद आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मास्क का नि:शुल्क वितरण कराएगा. इसके लिए विवि. में मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय शीघ्र ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 23 लाख रुपये जमा कराएगा.

शिक्षक व सहयोगी कर्मी बना रहे मास्क
बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों में मॉस्क का प्रयोग महत्वपूर्ण है. आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने महामारी से निपटने में शासन और प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया है. वहीं लॉकडाउन के चलते विवि में शिक्षण कार्य बंद है. साथ ही ऐसे में सामुदायिक महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. डी. के. द्विवेदी के निर्देशन में मास्क निर्माण का कार्य महाविद्यालय के शिक्षकों व अन्य सहयोगी कर्मियों द्वारा किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय निभा रहा सामाजिक दायित्व
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह कहना है कि इस वैश्विक महामारी में विवि. चिकित्सकों और सरकारों द्वारा निर्धारित किए गए सुरक्षा मानकों का उपयोग विवि. के मुख्य परिसर और अन्य 27 जनपदों में स्थित विश्वविद्यालय के केंद्रों व प्रक्षेत्रों में सुनिश्चित कर चुका है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय कोरोना से सामाजिक सुरक्षा का दायित्व में निभाने के लिए सामने आ रहा है.

जिला प्रशासन को सौंपे जाएंंगे मास्क
कुलपति ने कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय ने गत मार्च माह में विश्वविद्यालय के सभी संवर्ग के कर्मियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया था. वहीं अब इसी श्रृंखला में सामुदायिक महाविद्यालय द्वारा मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसकी निर्धारित संख्या पूरी होते ही इसे जिला प्रशासन को वितरण व उपयोग हेतु सौंप दिए जाएंगे.

NDUAT 23 लाख रुपये सीएम राहत कोष में कराएगा जमा
आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह का कहा है कि अधिकारियों और कार्मचारियों के मार्च महीने के वेतन से कटौती की गई है. इससे एकत्र हुई 23 लाख रुपये के धनराशि शीघ्र ही विवि. मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराएगा.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details