अयोध्या:वैश्विक महामारी से निपटने में बड़े स्तर पर शासन और प्रशासन का सहयोग शैक्षणिक संस्थाएं कर रही हैं. बता दें कि अवध विश्वविद्यालय के बाद आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मास्क का नि:शुल्क वितरण कराएगा. इसके लिए विवि. में मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय शीघ्र ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 23 लाख रुपये जमा कराएगा.
शिक्षक व सहयोगी कर्मी बना रहे मास्क
बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों में मॉस्क का प्रयोग महत्वपूर्ण है. आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने महामारी से निपटने में शासन और प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया है. वहीं लॉकडाउन के चलते विवि में शिक्षण कार्य बंद है. साथ ही ऐसे में सामुदायिक महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. डी. के. द्विवेदी के निर्देशन में मास्क निर्माण का कार्य महाविद्यालय के शिक्षकों व अन्य सहयोगी कर्मियों द्वारा किया जा रहा है.
विश्वविद्यालय निभा रहा सामाजिक दायित्व
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह कहना है कि इस वैश्विक महामारी में विवि. चिकित्सकों और सरकारों द्वारा निर्धारित किए गए सुरक्षा मानकों का उपयोग विवि. के मुख्य परिसर और अन्य 27 जनपदों में स्थित विश्वविद्यालय के केंद्रों व प्रक्षेत्रों में सुनिश्चित कर चुका है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय कोरोना से सामाजिक सुरक्षा का दायित्व में निभाने के लिए सामने आ रहा है.