उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: NDUAT ने सीएम राहत कोष में दान दिए 23 लाख रुपए - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए चेक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया है.

ayodhya news
कृषि मंत्री ने सीएम को सौंपा चेक

By

Published : Apr 28, 2020, 4:44 AM IST

Updated : May 29, 2020, 6:14 PM IST

अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षक सामने आए हैं. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बाद अयोध्या के दूसरे विश्वविद्यालय आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि जमा कराई गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा चेक
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के आग्रह पर यूनिवर्सिटी में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन एकत्र कर 23 लाख 28 हजार रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में भेजे हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए चेक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया है.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बिजेंद्र सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय आपदा में हर संभव प्रयास किया जाएगा. कैंपस में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है.

मास्क देकर कोरोना वायरस प्रति जागरूकता
पूरा देश विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. ऐसे में भारत में स्वयंसेवी संस्थाएं, शिक्षण संस्थाएं, समाजसेवी लोग सहयोग देने के लिए सामने आ रहे हैं. अयोध्या में नगर ग्रामीण क्षेत्रों में राशन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. वहीं अवध विश्वविद्यालय और आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय की ओर से स्वनिर्मित मास्क देकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details