उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरयू नदी हादसा: खत्म हुआ रेस्क्यू, दो लापता शवों को एनडीआरएफ की टीम ने खोजा - सरयू नदी हादसे में 9 की मौत

यूपी के अयोध्या में सरयू नदी में डूबे एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए थे, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है. आज सुबह लापता दो लोगों के शव को भी एनडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाल लिया है. हादसे के शिकार 7 लोगों के शव पहले ही पोस्टमार्टम के बाद आगरा रवाना किए जा चुके हैं. मां-बेटे के शव का भी पोस्टमार्टम करा के आगरा भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

दो लापता शवों को एनडीआरएफ की टीम ने खोजा
दो लापता शवों को एनडीआरएफ की टीम ने खोजा

By

Published : Jul 11, 2021, 6:46 PM IST

अयोध्या: जिले में शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान के दौरान एक परिवार के 15 लोगों पर कहर टूटा. नदी में नहाते समय 12 लोग डूब गए. इस दौरान 6 लोगों को पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बचा लिया है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें रविवार की सुबह अशोक गोयल की लापता बेटी जूली और जूली के बेटे सार्थक का शव भी एनडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाल लिया है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग आगरा के शास्त्रीपुरम कॉलोनी के रहने वाले थे.

इस दर्दनाक हादसे में आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम के रहने वाले अशोक गोयल का पूरा कुनबा ही खत्म हो गया. अशोक गोयल का भरा पूरा परिवार था. उनके परिवार में 4 बेटियां और 3 बेटे थे. जिनमें से सिर्फ एक बेटे पंकज की शादी नहीं हुई थी. बाकी दो बेटे ललित और परमेश की शादी हो चुकी थी. परमेश शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के कारण इस धार्मिक यात्रा में शामिल नहीं हुआ, जिसे कारण उसकी और उसकी पत्नी, बच्चों की जान बच गई.

मृतक के परिजन

इसे भी पढ़ें-सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, छह की मौत, तीन लापता

9 जुलाई को अयोध्या में हुए सरयू नदी हादसे के शिकार सभी 12 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. रविवार की दोपहर इस हादसे में मारी गई मां जूली और बेटे सार्थक का शव भी एनडीआरएफ ने सरयू नदी से बाहर निकाल लिया है. बता दें कि इस दर्दनाक हादसे की सबसे पहली शिकार जूली ही थीं, जिन्हें बचाने के लिए एक-एक कर परिवार के सभी 15 सदस्य नदी में कूद पड़े और इनमें से 9 लोगों की जान चली गई. इनमें से 7 लोगों के शव शनिवार की देर शाम तक नदी से निकाले जा चुके थे. इसके साथ ही एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान भी समाप्त हो गया है. हादसे के शिकार 7 लोगों के शव पहले ही पोस्टमार्टम के बाद आगरा रवाना किए जा चुके हैं. मां-बेटे के शव का भी पोस्टमार्टम करा के आगरा भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सरयू नदी हादसा: पत्नी-बेटी को खो चुके युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

अशोक गोयल आगरा की सब्जी मंडी में कार्य करते हैं. शुरू से ही अशोक गोयल पूरे परिवार के साथ धार्मिक कार्य में भाग लेते थे. अशोक गोयल पूरे परिवार के साथ सरयू में स्नान के लिए आगरा से अयोध्या के गुप्तार घाट के पास सरयू स्नान करने गए थे. बेटे परमेश गोयल ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि सरयू स्नान के बाद सभी वोटिंग कर रहे थे. उसी दौरान बड़ी बहन जूली का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई. उसको बचाने के लिए एक के बाद एक परिवार में 12 लोग नदी में कूद पड़े. नदी में डूबने से मां राजकुमारी गोयल पत्नी अशोक गोयल उम्र 60 वर्ष, भाई ललित गोयल उम्र 40 वर्ष, भाई पंकज गोयल उम्र 25 वर्ष, बड़ी बहन जूली गोयल पत्नी देवेंद्र उम्र 39 वर्ष, दो बच्चे सार्थक 16 वर्ष, बेटी श्रुति 20 वर्ष, बहन दामिनी पत्नी सचिन उम्र 35 वर्ष, उनकी पुत्री दृष्टि उम्र 4 वर्ष, भांजी प्रियांशी उम्र 16 वर्ष पुत्री सतीश समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-सरयू नदी हादसा: आज रात तक मृतकों के शव के साथ लौटेंगे परिजन

इस हादसे में आगरा निवासी सचिन की पत्नी दामिनी 35 वर्ष और उनकी पुत्री दृष्टि 4 वर्ष की भी नदी में डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार की देर शाम दोनों का शव सरयू नदी से बाहर निकाल लिया गया. वहीं हादसे की खबर पाकर सचिन भी आगरा से अयोध्या की जिला अस्पताल पहुंच गए. जिला अस्पताल में अपनी पत्नी और बेटी का शव देखकर सचिन फफक-फफक कर रो पड़े और यह हादसा बर्दाश्त नहीं कर पाए. कुछ देर होने के बाद सचिन ने अपने पास मौजूद सैनिटाइजर की शीशी खोली और सेनिटाइजर पी लिया. सेनिटाइजर पीने के बाद सचिन की हालत बिगड़ने लगी. यह देखकर सचिन के साथ आए परिजन घबरा गए और उन्होंने तत्काल सचिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details