उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में दिखी आस्था की मिसाल, जेल में बंद 13 मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्र का व्रत

यूपी के अयोध्या में आस्था की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां मंडल कारागार में बंद 13 मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा है. यही नहीं इन मुस्लिम कैदियों ने कलश स्थापना भी की.

मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्र का व्रत.

By

Published : Oct 7, 2019, 1:15 PM IST

अयोध्या:राम की नगरी अयोध्या पूरे साल आस्था से सराबोर रहती है. इस नवरात्र के मौके पर यहां आस्था की एक अलग ही मिसाल देखने को मिली है. यहां मंडल कारागार में बंद करीब 452 से ज्यादा कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा, जिसमें 13 मुस्लिम कैदी शामिल रहे.

मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्र का व्रत.


मुस्लिम कैदियों ने विधि विधान से की माता रानी की पूजा
कैदियों के व्रत की तैयारियों को लेकर जेल प्रशासन ने बखूबी इंतजाम किए. सभी व्रत करने वाले कैदियों के लिए उत्तम फलाहार की व्यवस्था जेल में कराई गई और पूरा फलाहार जेल में ही तैयार किया गया. इन मुस्लिम कैदियों ने नौ दिनों तक व्रत रखा. साथ ही हिंदू कैदियों के साथ मिलकर कलश स्थापना करके पूरे विधि विधान से माता रानी की पूजा की.

इसे भी पढ़ें:- Navratra 2019: आज पूर्ण होगा नवरात्र का अनुष्ठान, महानवमी पर कन्या पूजन के साथ करें माता को प्रसन्न

ईटीवी भारत ने जेल अधीक्षक बृजेश कुमार से की बातचीत
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब मुस्लिम कैदियों ने भी व्रत रखा है. कुल 452 कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा है, जिनमें 13 मुस्लिम कैदी भी शामिल हैं. कैदियों के फलाहार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details