अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ आस्था की इस नगरी को विकास के पंख लगने वाले हैं. राम नगरी के कछार क्षेत्र के 4 गांव में जमीन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं विकास और सौंदर्यीकरण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बड़ा प्लान बनाया है.
राम मंदिर का होगा भव्य निर्माण. धर्म और आस्था का केंद्र राम नगरी का विकास मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की कायाकल्प करने का प्लान तैयार कर लिया गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस कार्य को दो भागों में बांटा है. पहले भाग में सिविल वर्क और दूसरे में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है. सिविल वर्क के लिए 40 करोड़ और सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़ का फंड स्वीकृत किया गया है. एनएचएआई के सिविल वर्क की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है.
कई योजनाओं का होगा शिलान्यास
मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार ने अयोध्या के विकास का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां विकास की बड़ी सौगात दे सकते हैं. करीब 1000 करोड़ की 51 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है. इन परियोजनाओं में प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण, यात्री होटलों की व्यवस्था समेत पर्यटन के विकास की सुविधाओं के कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सिविल वर्क टेंडर प्रक्रिया का 30 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इसके अतिरिक्त अयोध्या के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाएं प्रस्तावित हैं. राम नगरी में अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. भगवान राम की सबसे ऊंची 251 मीटर प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. प्रतिमा के साथ ही इस अवसर पर भगवान राम की स्मृतियों से जुड़े तथ्यों को एक साथ प्रदर्शित करने के लिए एक संग्रहालय का निर्माण भी प्रस्तावित है.
मिलेगी यातायात सुविधा
अयोध्या में प्रवेश करने वाले दर्शनार्थियों को इलेक्ट्रिक कार्ड के माध्यम से यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों के लिए इलेक्ट्रिक कार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं शहर के भीतर अयोध्या मुख्य मार्ग हनुमानगढ़ी, कनक भवन, पैदल यात्री मार्ग का विकास, लखनऊ मार्ग से अयोध्या फैजाबाद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का चौड़ीकरण, शहर में यात्रियों के ठहरने के लिए आधुनिक सुविधायुक्त आश्रय स्थल की व्यवस्था समेत कई कार्य किए जाने हैं. राम मंदिर निर्माण के साथ यहां पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने सरयू घाटी के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल स्थापित होने के बाद अयोध्या देश के सभी शहरों से सीधे जुड़ जाएगा.