उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में मुस्लिमों ने फूलों से कांवड़ियों का किया स्वागत, भाईचारे का दिया संदेश - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कांवड़ियों के एक जत्थे का स्वागत मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और तिरंगा सौंपकर किया. समाजसेवी बबलू खान ने कहा कि धर्म के नाम पर रोटी सेकने वालों को इससे सीखना चाहिए कि अयोध्या की धरती पर हम सब एक हैं.

अयोध्या में कांवड़ यात्रा.

By

Published : Jul 29, 2019, 9:17 AM IST

अयोध्या: जिले में रविवार को हिंदू-मुस्लिम की एकता की मिसाल देखने को मिली. पूरे देश में कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. योगी सरकार पूरे प्रदेश में कांवड़ियों की सहूलियत पर विशेष ध्यान दे रही है, तो वहीं अयोध्या के मिर्जापुर माफी से कांवड़ियों का एक जत्था निकला है. इस जत्थे का स्वागत मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और तिरंगा सौंपकर किया.

अयोध्या में कांवड़ यात्रा.

कांवड़ियों का मुस्लिमों ने किया स्वागत

  • जिले में रविवार को कांवड़ियों के एक जत्थे का स्वागत मुस्लिम समाज के 12 लोगों ने पुष्प वर्षा कर और तिरंगा सौंपकर किया.
  • समाजसेवी बबलू खान ने कहा कि हम सब मुस्लिम भाइयों ने तिरंगा झंडा देकर और पुष्प वर्षा कर भव्य तरीके से कांवड़ियों को रवाना किया है.
  • उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक संदेश जाना चाहिए कि हम अयोध्यावासी मिलजुल कर रहते हैं.
  • मुस्लिमों का कहना है कि धर्म के नाम पर रोटी सेकने वालों को इससे सीखना चाहिए कि अयोध्या की धरती पर हम सब एक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details