उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: मुस्लिम कारीगर ने रथ किया तैयार, राज्याभिषेक के लिए राम होंगे सवार - मुस्लिम युवक बना रहा श्रीराम के लिए रथ

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के साथ पुष्पक विमान से आएंगे. पुष्पक विमान से उतरने के बाद श्रीराम राज्याभिषेक के लिए जाएंगे. जिस रथ से श्रीराम जाएंगे, उसे मुस्लिम कारीगर ताहिर ने तैयार किया है.

अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन.

By

Published : Oct 26, 2019, 1:43 PM IST

अयोध्या:दीपोत्सव का भव्य आयोजन राम की नगरी अयोध्या में किया जा रहा है. जिसमें भगवान श्रीराम परिवार समेत सवार होकर अयोध्या में पुष्पक विमान से आएंगे, जिसके बाद रथ में बैठकर श्रीराम राज्याभिषेक के लिए जाएंगे. ईटीवी भारत आज उसी रामराज्य की परिकल्पना को चरितार्थ होते हुए दिखा रहा है, जिसकी कल्पना मात्र से ही भगवान राम का स्मरण होता है.

जानकारी देते संवाददाता.


हिन्दू-मुस्लिम भाइचारे के प्रतीक रामराज्य में एक मुस्लिम युवक ताहिर ने श्रीराम के लिए रथ तैयार किया है. अयोध्या के रहने वाले ताहिर बताते हैं कि वह भगवान राम को मानने वाले हैं. वह भगवान राम के लिए हर साल रथ बनाते आ रहे हैं. ताहिर ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में उन्हें 3 दिन का समय लगता है.

ये भी पढ़ें-दीपोत्सव को तैयार अयोध्या, सरयू में स्नान के साथ शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला


रथ की सजावट को अंतिम रूप देने के लिए 50 किलो फूल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 20 किलो गुलाब और सुगंधित पुष्प होते हैं. ताहिर कहते हैं कि ये उनका खानदानी पेशा है, उनके दादा भी श्रीराम के लिए रथ तैयार करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details