अयोध्या: बहुप्रतीक्षित राम मंदिर की भूमि पूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे शहर को सजाया जा रहा है. अयोध्या के इतिहास में दर्ज होने जा रहे अद्भुत क्षण का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राम मंदिर समर्थक मुस्लिम समाज के लोग भी पीएम के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए राखियां तैयार कर रही हैं.
रामलला को भी भेंट करेंगी राखी
5 अगस्त 2020 का दिन अयोध्या के सुनहरे इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं. ऐसे महत्वपूर्ण क्षण की प्रतीक्षा में अयोध्यावासी लगातार रामनगरी को सजाने और संवारने के साथ देश के प्रधानमंत्री के स्वागत में जुटे हुए हैं. वहीं इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली.
राम मंदिर समर्थक मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अपने हाथों से राखियां तैयार कर रही हैं. इन राखियों को तैयार होने के बाद पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डाक के माध्यम से भेजी जाएगी. यह महिलाएं 5 अगस्त को ट्रस्ट के माध्यम से रामलला को भी रक्षाबंधन भेंट करेंगी.
5 अगस्त को होगा भूमि पूजन
मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि 5 अगस्त राम मंदिर का भूमि पूजन ऐतिहासिक दिन होगा. इस दिन मुस्लिम भाइयों का भी राम मंदिर के लिए योगदान होना चाहिए. मुस्लिम बहनों ने दुआ की है कि अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे.