अयोध्या: इस दीपोत्सव में ऐसा पहली बार होगा, जब विवादित परिसर में भी 51 हजार दीप जलेंगे. इसकी परमिशन के लिए विश्व हिंदू परिषद ने रिसीवर कमिश्नर मनोज मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. वहीं इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि यदि उन्हें (वीएचपी) परमिशन मिलती है तो हमें भी नमाज़ अदा करने का समय मिले. दिवाली के दिन विवादित परिषद में विश्व हिंदू परिषद की दीपोत्सव की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने कड़ा विरोध किया है.
मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि विवादित परिसर में अगर विश्व हिंदू परिषद को दीपदान करने की अनुमति मिलती है तो मुस्लिम समाज भी विवादित परिसर के रिसीवर मनोज मिश्र से नमाज पढ़ने की अनुमति मांगेगा. हाजी महबूब ने कहा कि विवादित परिसर में सुप्रीम कोर्ट का आदेश चलता है. वहां किसी भी प्रकार की कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम भी कुछ सोचेंगे. हम भी नमाज पढेंगे.