अयोध्याःराममंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान शुरू हो चुका है. देशभर में लोग बढ़चढ़कर राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि दे रहे हैं. राममंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज भी आने लगा है. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने की घोषणा की है. वहीं राममंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सदस्य चांदनी शाह बानो ने 11 हजार चेक रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिया है. सांसद लल्लू सिंह ने उन्हें तत्काल इसकी रसीद भी दे दी है.
राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज ने किया दान
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सदस्य चांदनी शाह बानो ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रुपये दान किए हैं. वहीं बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि देने की घोषणा की है.
मुस्लिम समाज करे सहयोग
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़ी चांदनी शाह बानो ने मुस्लिम समाज के लोगों से भी श्रीरामंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा दी गई धनराशि से यदि श्रीराम मंदिर में एक पत्थर भी लग जाएगा तो मुझे बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर बनने से मुस्लिम समाज उत्साहित है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने से देश में भाईचारा बढ़ेगा.
मंदिर-मस्जिद के विवाद में लोग न आएं
राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान पर इकबाल अंसारी ने कहा कि बात राम मंदिर की है, बात धर्म की है, लोग बढ़-चढ़कर चंदा दें. अंसारी ने कहा कि मंदिर -मस्जिद के विवाद में लोग न आएं. धर्म के काम में मेहनत की कमाई लगती है तो भगवान और अल्लाह ताला भी खुश होते हैं. चंदा देने में कोई बुराई नहीं है. राममंदिर में सब का सहयोग होना चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा कि चंदा देने से एक दूसरे की मुसीबत कम होती है. ये श्रद्धा का सवाल है, इससे पुण्य और शबाब मिलता है.
TAGGED:
ram mandir donation drive