उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज ने किया दान

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सदस्य चांदनी शाह बानो ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रुपये दान किए हैं. वहीं बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि देने की घोषणा की है.

चांदनी शाह बानो
चांदनी शाह बानो.

By

Published : Jan 15, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 6:09 PM IST

अयोध्याःराममंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान शुरू हो चुका है. देशभर में लोग बढ़चढ़कर राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि दे रहे हैं. राममंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज भी आने लगा है. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने की घोषणा की है. वहीं राममंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सदस्य चांदनी शाह बानो ने 11 हजार चेक रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिया है. सांसद लल्लू सिंह ने उन्हें तत्काल इसकी रसीद भी दे दी है.

चांदनी शाह बानो, सदस्य-मुस्लिम मंच.

मुस्लिम समाज करे सहयोग
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़ी चांदनी शाह बानो ने मुस्लिम समाज के लोगों से भी श्रीरामंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा दी गई धनराशि से यदि श्रीराम मंदिर में एक पत्थर भी लग जाएगा तो मुझे बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर बनने से मुस्लिम समाज उत्साहित है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने से देश में भाईचारा बढ़ेगा.


मंदिर-मस्जिद के विवाद में लोग न आएं
राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान पर इकबाल अंसारी ने कहा कि बात राम मंदिर की है, बात धर्म की है, लोग बढ़-चढ़कर चंदा दें. अंसारी ने कहा कि मंदिर -मस्जिद के विवाद में लोग न आएं. धर्म के काम में मेहनत की कमाई लगती है तो भगवान और अल्लाह ताला भी खुश होते हैं. चंदा देने में कोई बुराई नहीं है. राममंदिर में सब का सहयोग होना चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा कि चंदा देने से एक दूसरे की मुसीबत कम होती है. ये श्रद्धा का सवाल है, इससे पुण्य और शबाब मिलता है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 6:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details