उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हसीना ने पूजा बनकर हिंदू लड़के से की शादी, अब धर्म परिवर्तन का बना रही दबाव

अयोध्या में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धर्म बदलने के लिए दबाव(pressur to change religion) बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में एक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
जगबीर कोरी

By

Published : Sep 22, 2022, 4:46 PM IST

अयोध्याः धर्म नगरी अयोध्या में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसके ससुराल के लोग उसे इस्लाम धर्म कबूल (Islam religion) करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. साथ ही धर्म कबूल न करने पर उसका सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं युवक ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे का खतना भी करा दिया गया है और अब उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है.

गौरतलब, है कि युवक हिंदू समुदाय का है और युवक का आरोप है की युवती ने हिंदू नाम रख कर उससे शादी कर ली और 12 वर्ष बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय से है.

जिले में रहने वाले जगबीर कोरी ने बताया कि एक रिश्तेदार को 12 वर्ष पहले रेलवे स्टेशन पर एक रोती हुई लड़की मिली थी. लड़की ने अपना नाम पूजा बताया. हिंदू धर्म की लड़की समझकर परिवार ने अपने बेटे से उस लड़की की शादी करवा दी. लगभग 9 वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा है. अचानक लड़की के रिश्तेदार बनकर आए राजू ने जगबीर कोरी के परिवार की जिंदगी में प्रवेश किया. कुछ दिन तक सब सही चलता रहा बाद में पता लगा की जाति से ठाकुर बताकर मिलने वाला राजू गैर समुदाय का है, जिसका नाम निसार है. अचानक लड़की के मां-बाप भी आ गए और सब ने धीरे-धीरे जगबीर कोरी पर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया.

एसएसपी प्रशांत वर्मा

पढ़ेंः दवाई लेने गई नाबालिग लड़की से झोलाछाप व साथी ने किया गैंगरेप

जगबीर कोरी ने बताया कि उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. जबरन बेटे को इस्लाम धर्म कबूल करवा कर उसका खतना भी करवा दिया गया है. जगबीर कोरी को पूजा उर्फ हसीना बानो के परिजन लगातार परेशान करने लगे, जिसकी शिकायत जगबीर ने एसएसपी से की और न्यायालय की शरण ली. पुलिस जांच में निसार उर्फ राजू का नाम खुलकर सामने आया. पुलिस ने जब निसार को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो निसार उर्फ राजू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मुठभेड़ में निसार को पुलिस की गोली लगी और वह गिरफ्तार कर लिया गया.

पीड़ित जगबीर कोरी का कहना है कि अब उसे अपनी पत्नी और उसके घर वालों से जान का खतरा महसूस हो रहा है. पूजा उर्फ हसीना बानो के परिजन जगबीर कोरी पर दबाव बना रहे हैं. पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए जगबीर कोरी अब न्याय की आस में हैं.

हालांकि पुलिस ने पीड़ित पति जगबीर कोरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया और मामले में मुख्य आरोपी निसार अहमद उर्फ राजू गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शेष आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ेंः 12 साल पहले हुई हत्या के मामले में पिता और पुत्र समेत तीन को उम्रकैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details