अयोध्या: राम नगरी में भगवान राम की जन्मस्थली पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की 5 अगस्त को शुरुआत होगी. राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में दीपोत्सव जैसा नजारा दिखेगा. गंगा जमुनी तहजीब को संजोए राम नगरी में एक मुस्लिम परिवार ऐसा है, जो 501 दीये जलाकर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत पर खुशी मनाएगा.
राम मंदिर भूमि पूजन के दिन 501 दीये जलाएगा यह मुस्लिम परिवार, कहा- हमारे भी हैं रामलला
अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होगी. अयोध्या में एक मुस्लिम परिवार ऐसा है, जो 501 दीये जलाकर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत पर खुशी मनाएगा.
भूमि पूजन के दिन मुस्लिम परिवार जलाएगा दीये
500 वर्षों के संघर्ष के दौरान कई मुस्लिम परिवार ऐसे भी रहे, जो भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर का समर्थन करते रहे. अयोध्या के अनीश खान और उनका परिवार ऐसे लोगों में शामिल है. गंगा जमुनी तहजीब की नगरी अयोध्या में भगवान राम के भूमि पूजन के दिन यह मुस्लिम परिवार अपने घर पर दीये जलाएगा. इसके लिए परिवार के सदस्य रूई की बत्ती बना रहे हैं.
रामलला हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिमों के
आपको बता दें कि बीते 25 अगस्त को राम नगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के संतों, महंतों और धर्माचार्यों से भगवान राम के मंदिर निर्माण की शुरुआत पर दीपोत्सव मनाने की अपील की थी. इस अपील को अयोध्या के अनीश खान ने भी गंभीरता से लिया है. अनीश खान राम मंदिर के समर्थक रहे हैं. उनका कहना है कि वे विगत कई वर्षों से भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण के लिए मुहिम चला रहे थे. अनीश खान ने बताया कि इस मुहिम में मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका पूरा सहयोग दिया है. बब्लू खान का कहना है कि रामलला केवल हिंदू समाज के ही नहीं हैं. वे जितने हिंदुओं के हैं, उससे ज्यादा मुसलमानों के भी हैं.