उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः हत्यारोपी ग्राम प्रधान का गिराया गया घर, ग्राम समाज की जमीन पर किया था अवैध कब्जा - हैदरगंज थाना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों का घर गिराने की कार्रवाई बदस्तूर जारी है. अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित हत्या आरोपी ग्राम प्रधान संजय वर्मा का घर जिला प्रशासन ने जेसीबी लगवा कर गिरवा दिया है. आरोप है कि प्रधान ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कराया था.

etv bharat
हत्यारोपी ग्राम प्रधान का गिराया गया घर.

By

Published : Oct 27, 2020, 8:19 PM IST

अयोध्याः योगी सरकार में अपराधियों का घर गिराने की कार्रवाई बदस्तूर जारी है. मंगलवार को अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित हत्या के आरोपी ग्राम प्रधान संजय वर्मा का घर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से गिरा दिया गया. आरोप है कि प्रधान ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कराया था. ग्राम प्रधान और उसके बेटों पर आरोप है कि 9 अक्टूबर को उन्होंने गांव के ही एक किशोर का अपहरण किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में आरोपी प्रधान अपने बेटे और सहयोगियों के साथ जेल में है.

प्रशासन की मौजूदगी में गिराया गया घर.

पहले दी गई घर खाली करने की जानकारी
थाना हैदरगंज क्षेत्र में अपहरण के बाद युवक की हत्या के मामले में अयोध्या जिला प्रशासन ने हत्या आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. हत्या के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान संजय वर्मा के घर को जिला प्रशासन ने जेसीबी से ढहा दिया है. हत्यारोपी ग्राम प्रधान का घर ग्राम समाज की जमीन पर बना है. जिसको लेकर राजस्व टीम ने पैमाइश करने के बाद जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में आरोपी ग्राम प्रधान संजय वर्मा का घर गिरा दिया गया. घर गिराने से पूर्व उनके सारे सामान को बाहर कर दिया गया था.

हत्यारोपी ग्राम प्रधान का घर तोड़ता बुल्डोजर.

अपहरण कर हत्या करने के आरोप में जेल में बंद ग्राम प्रधान
बेहद सनसनीखेज घटनाक्रम में थाना हैदरगंज क्षेत्र के कटौना गांव निवासी अभिषेक वर्मा 9 अक्टूबर की सुबह सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने निकला था. इसके बाद 3 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. एक हफ्ते बाद उसका शव गोमती गंगा नदी के संगम स्थल पर बनारस में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. कार्रवाई की कड़ी में तीन अपराधी और गिरफ्तार किए गए. इस मामले में जहां सभी हत्या आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं. वहीं अब अपराधियों पर नकेल कसने की प्रदेश सरकार की मंशा जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हत्यारोपी ग्राम प्रधान का घर जेसीबी लगाकर गिरवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details