अयोध्याः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा है. जिले में नगर निगम सहित नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए मतदाता मतदान करेंगे. लेकिन, अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के ही दुर्गापुरी इलाके के 1,000 से अधिक मतदाताओं ने अपने क्षेत्र में जलभराव और गंदगी की समस्या से परेशान होने के कारण मतदान नहीं करने का फैसला किया है. बुधवार को इलाके के लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 श्यामा प्रसाद मुखर्जी मतदाताओं ने दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ ही राजनीतिक दलों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. ये सभी लोग कॉलोनी में जलभराव और जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते काफी समय से परेशान हैं. इस दौरान इन लोगों ने ये भी कहा कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते. ऐसे में कोई इन समस्याओं की शिकायत आखिर किससे करने जाएं.