उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग: नौ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे परमहंस आचार्य को नहीं मिल रही तवज्जो

अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Paramahamsa Acharya) भारत को हिंदू राष्ट्र (hindu nation) घोषित करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं. उनका समर्थन करते हुए फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना (actor mukesh khanna) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि चर्चा में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 5:29 PM IST

अयोध्या में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे परमहंस आचार्य.

अयोध्या : कुछ साल पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर 8 दिनों तक आमरण अनशन करने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछले नौ दिनों से वे आमरण अनशन पर हैं. इस बार उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर अनशन शुरू किया है. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन का कोई अधिकारी और मेडिकल टीम उनका हालचाल पूछने नहीं पहुंची है. इस बीच फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने परमहंस की मांग का समर्थन किया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

7 किलो कम हुआ, हालचाल लेने नहीं आया प्रशासन का कोई अधिकारी

जगदगुरु का कहना है कि पिछले नौ दिनों में उनका वजन लगभग सात किलो कम हुआ है. बिना अन्न जल के अनशन पर बैठे संत की सुध लेने के लिए अब तक न तो प्रशासन का कोई अधिकारी पहुंचा न ही कोई जनप्रतिनिधि. परमहंस भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने समेत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं. परमहंस इससे पहले भी आमरण अनशन कर चर्चा में आए थे.

मुकेश खन्ना ने सरकार से पूछा सवाल- क्यों नहीं घोषित कर रहे हिंदू राष्ट्र

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे परमहंस आयार्य को फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना का समर्थन मिला है. महाभारत और शक्तिमान सीरियल से दर्शकों के बीच छा जाने वाले मुकेश खन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिरकार भारत को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं घोषित किया जा रहा.

बीते वर्ष अनशन और जल समाधि की घोषणा से फूल गए थे प्रशासन के हाथ पांव

बताते चलें कि बीते वर्ष जगतगुरु परमहंस आचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित की जाने की मांग को लेकर अनशन शुरू करते हुए जल समाधि लेने की घोषणा की थी. इसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे. अधिकारियों के मान-मनौवल के बाद परमहंस ने 7 नवंबर 2023 की तिथि घोषित की थी. केंद्र सरकार से मांग की थी कि भारत को संवैधानिक ढंग से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. अन्यथा 7 नवंबर 2023 से आमरण अनशन करेंगे. 7 नवंबर से परमहंस आचार्य अपने आवास पर आमरण अनशन पर हैं.

यह भी पढ़ें : भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जगतगुरु परमहंस आचार्य, आश्रम के बाहर पुलिस तैनात

यह भी पढ़ें : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उठाए सवाल, कहा- शरीर निर्मित हुए बिना प्राण कैसे सृजित होंगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details