उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA का विरोध करने वालों के दिल में कुछ और ही है: सांसद बृज भूषण शरण सिंह - सांसद बृजभूषण शरण सिंह

उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने सीएए प्रदर्शनकारियों पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग दिल में कुछ और, दिमाग में कुछ और रखते हैं.

etv bharat
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह.

By

Published : Feb 27, 2020, 6:11 PM IST

अयोध्या: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों के दिल में कुछ और है, दिमाग में कुछ और. सांसद ने कहा कि विरोध करने वालों की सोच राष्ट्रहित से परे है.

भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का सीएए पर बयान.
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृज भूषण शरण सिंह गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. यहां वह नि:शुल्क गुरुकुल महाविद्यालय के 91वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए. गुरुकुल महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव की शुरुआत सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर की.

ये भी पढ़ें-यहां उड़ते जहाज देखने को लग जाता है मेला, नो स्टॉपेज जोन में खड़ी होती हैं गाड़ियां

कार्यक्रम के समापन के बाद भाजपा सांसद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हिंसक विरोध को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध करने वाले राष्ट्रहित की सोच नहीं रखते हैं. विरोध करने का मकसद कुछ और ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details