अयोध्या: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों के दिल में कुछ और है, दिमाग में कुछ और. सांसद ने कहा कि विरोध करने वालों की सोच राष्ट्रहित से परे है.
CAA का विरोध करने वालों के दिल में कुछ और ही है: सांसद बृज भूषण शरण सिंह - सांसद बृजभूषण शरण सिंह
उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने सीएए प्रदर्शनकारियों पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग दिल में कुछ और, दिमाग में कुछ और रखते हैं.
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह.
ये भी पढ़ें-यहां उड़ते जहाज देखने को लग जाता है मेला, नो स्टॉपेज जोन में खड़ी होती हैं गाड़ियां
कार्यक्रम के समापन के बाद भाजपा सांसद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हिंसक विरोध को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध करने वाले राष्ट्रहित की सोच नहीं रखते हैं. विरोध करने का मकसद कुछ और ही है.