अयोध्याःजनपद में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है. खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव में एक दर्जन से अधिक पक्षियों की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है. बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर ग्रामीण पूरी तरह से भयभीत हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन एवं पशुपालन विभाग सहित एसडीएम मिल्कीपुर को सूचना दी गई. इसके बावजूद कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
एक दर्जन से अधिक गौरैया पक्षियों की मौत, मचा हड़कंप - अयोध्या में गौरैया की मौत
यूपी के अयोध्या में गुरुवार को लगभग एक दर्जन से अधिक गौरैया मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
एक दर्जन से अधिक गौरैया पक्षियों की मौत
एक दर्जन गौरैया मिलीं मृत
खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत पूरे पाठक निवासी भोला नाथ पाठक के दरवाजे पर गुरुवार को लगभग एक दर्जन गौरैया मृत पड़ी मिलीं. गौरैया की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई.
तत्काल पक्षियों के मरे होने की सूचना तहसील प्रशासन सहित वन एवं पशुपालन विभाग के संबंधित अधिकारियों को दी लेकिन किसी ने भी घटना पर संज्ञान नहीं लिया.