उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन-DM - वैक्सीन

यूपी के अयोध्या में 18 वर्ष से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिलाधकारी अनुज झा ने बताया कि जनपद में अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. अयोध्या जनपद के 40 सेंटरों पर कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है.

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jun 3, 2021, 5:49 AM IST

अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ विकास भवन में स्थित कोविड कमाण्ड सेंटर(covid command center) में बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विकासखण्डों के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(community health center) में 18 वर्ष से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष आयु के लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधकारी अनुज झा ने बताया कि जनपद में अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.

टीकाकरण की जानकारी ली.
टीकाकरण अभियान में शामिल कर्मियों को दिए जरूरी निर्देश
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा(dm anuj kumar jha ) और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने स्थापित 4 वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है, वहां नियमित गुणवत्ता के साथ पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाय. टीकाकरण करने के बाद व्यक्तियों को थोड़ी देर रूकने के बाद जाने दिया जाय, जिससे कि कोई परेशानी हो तो उसका भी फॉलोअप किया जा सके.
40 सेंटरों पर हो रहा कोरोना टीकाकरण
2 लाख से अधिक लोगों को जिले में लगी वैक्सीन
जिलाधकारी अनुज झा ने बताया कि जनपद में अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. अयोध्या जनपद के 40 सेंटरों पर कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है. डीएम ने बताया कि 1 जून से पत्रकारों, बिजली विभाग के इंजीनियर और कर्मचारियों, पुलिस विभाग के रिक्रूट, अध्यापकों , परिवहन निगम के कर्मचारियों को अलग से सेंटर बनाकर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.
DM ने दी हिदायत.
कार रोक कर अचानक चाय की दुकान पर पहुंचे डीएम
जिलाधिकारी और एसएसपी ने सिविल लाइन चौराहे पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों पर बैठे दुकान मालिकों को सही तरह से मास्क न लगाने और 5 से अधिक ग्राहकों की दुकान में भीड़ लगाने को लेकर कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी. जिलाधिकारी और एसएसपी ने सिविल लाइन, रिकाबगंज, चैक, बजाजा में कई दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details