लखनऊः अयोध्या के धन्नीपुर में 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण होना है. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इसके लिए पिछले साल इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नामक ट्रस्ट का गठन किया था. 15 सदस्यीय मस्जिद निर्माण ट्रस्ट ने गठन के समय केवल 9 सदस्यों के नामों की घोषणा की थी. वहीं अब ट्रस्ट ने अपने दसवें सदस्य का चयन कर लिया है. दसवें सदस्य के रूप में ट्रस्ट ने अयोध्या के निवासी रिटायर्ड फौजी और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अफजल अहमद खान को चुना है.
मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन. वर्चुअल मीटिंग में लिया गया फैसला
अयोध्या जनपद के धन्नीपुर गांव में बीती 26 जनवरी को सांकेतिक रूप से मस्जिद और अस्पताल के भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के चेयरमैन जुफर फारूकी ने सदस्यों संग वर्चुअल मीटिंग कर धन्नीपुर प्रोजेक्ट में तेजी के साथ काम शुरू करने की बात कही है. ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने मंगलवार को बताया कि परियोजना की प्रगति पर चर्चा करने के लिए ट्रस्ट की वर्चुअल बैठक की गई थी. बैठक में अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट के काम को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. साथ ही ट्रस्ट में दसवें सदस्य के तौर पर कैप्टन अफजल अहमद खान को शामिल किया गया है.
रिटायर्ड फौजी है कप्तान अफजल
दसवें सदस्य के तौर पर ट्रस्ट में शामिल हुए कैप्टन अफजल अहमद खान पूर्व फौजी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा कि 80 वर्षीय कैप्टन अफजल का अयोध्या फैजाबाद से बेहद जुड़ाव रहा है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के तहत धन्नीपुर प्रोजेक्ट में वह अहम योगदान देंगे.