विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ने राम मंदिर के लिए समर्पित की 21 लाख की निधि - श्रीरामजन्मभूमि निधि समपर्ण अभियान
अयोध्या जिले में श्रीरामजन्मभूमि निधि समपर्ण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने 21 लाख रुपये की राशि राममंदिर निर्माण के लिए समर्पित की.
![विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ने राम मंदिर के लिए समर्पित की 21 लाख की निधि विधायक खब्बू तिवारी ने 21 लाख की निधि समर्पित की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10540758-874-10540758-1612759462839.jpg)
अयोध्या: गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के तत्वाधान में तारुन स्थित डाक बंगले पर श्रीरामजन्मभूमि निधि समपर्ण अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर थे. इस कार्यक्रम में 52 लाख रुपये की निधि समर्पित की गई. इसमें विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने 21 लाख रुपये की राशि राममंदिर निर्माण के लिए समर्पित की. इस दौरान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा भी मौजूद रहे. आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश धन संग्रह नही बल्कि जनसंग्रह है.