उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: तीन बच्चों संग घर से लापता महिला तेलंगाना से बरामद

यूपी के अयोध्या जिले में 15 दिन पहले अपने तीन बच्चों के साथ घर से लापता हुई महिला को तेलंगाना से बरामद किया गया है. महिला के बच्चों संग लापता होने के बाद उसके परिजन परेशान थे. ऐसे में अयोध्या पुलिस ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए उसे सर्विलांस की मदद से ढूंढ निकाला और परिवार के सुपुर्द कर दिया है.

लापता महिला तेलंगाना से बरामद.
लापता महिला तेलंगाना से बरामद.

By

Published : Sep 25, 2020, 3:23 PM IST

अयोध्या:जिले केकैंट थाना क्षेत्र के तेजपुर सहादतगंज इलाके की रहने वाली महिला को तेलंगाना से बरामद कर लिया गया है. दरअसल महिला अपने पति से नाखुश होकर 3 बच्चों समेत घर छोड़कर चली गई थी. महिला के पति की तहरीर पर मामले की विवेचना कर रही अयोध्या पुलिस ने महिला को तेलंगाना राज्य से बरामद किया है. महिला को गुरुवार को वापस लाकर उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र के तेजपुर सहादतगंज इलाके की रहने वाली एक महिला निजी कारणों से 15 दिन पहले अपने तीन बच्चों को लेकर अचानक घर से लापता हो गई थी. इसके बाद महिला के पति ने थाना कैंट में महिला की गुमशुदगी की तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर उपनिरीक्षक भानु शाही ने इस मामले की विवेचना शुरू की. विवेचना के दौरान सर्विलांस की मदद से महिला की लोकेशन तेलंगाना राज्य में पता चली. इसके बाद विवेचना कर रहे दारोगा खुद ही तेलंगाना नलवा कोठी जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से महिला को सकुशल बरामद कर वापस अयोध्या लाए. वहीं गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में महिला और बच्चों को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है.

दरअसल, महिला ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा हुआ था, जिस कारण से उसका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था. ऐसे में पुलिस भी बेहद सक्रियता के साथ इस पूरे मामले की जांच कर रही थी और जैसे ही महिला ने अपना मोबाइल चालू किया, सर्विलांस के जरिए महिला का पता चल गया, जिसके बाद पुलिस उसे सुरक्षित लाने में सफल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details