अयोध्या:रौनाही थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव कुएं से बरामद किया गया. पारिवारिक कलह के चलते हत्या का मामला बताया जा रहा है. इस मामले में मृतका के दिव्यांग पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
महिला का शव कुएं से बरामद किया गया
यह मामला अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र क्षेत्र इब्राहिमपुर देवली गांव का है. पिछले तीन दिन से महिला लापता थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. बताया जा रहा है कि महिला और पति अंगद में अक्सर झगड़ा होता रहता था.