उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ से लापता पत्रकार का शव अयोध्या में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - नहर में मिला शव

अयोध्या में शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर इलाके में नहर में मिले शव की शिनाख्त हो चुकी है. अमित कुमार सिंह नाम के युवक का शव सोमवार को पाया गया था. बताया जा रहा है कि अमित कुमार सिंह एक मीडिया संस्थान के कर्मचारी थे.

नहर.
नहर.

By

Published : Sep 14, 2022, 9:07 AM IST

अयोध्या:शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर इलाके में नहर में मिले शव की शिनाख्त अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है. युवक का शव सोमवार को पाया गया था. बताया जा रहा है कि मृतक युवक एक मीडिया संस्थान का कर्मचारी था. मौके से अमित कुमार सिंह का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ. युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से भी जुड़ा था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की दिशा में आगे बढ़ रही है.

लखनऊ से गायब हुआ था पत्रकार
थाना पुराकलंदर के दादेरा गांव के पास शारदा सहायक नहर में एक अज्ञात युवक का शव पाया गया था. जिसकी शिनाख्त अमित कुमार सिंह निवासी तोगपर सहादतगंज थाना कैंट के रूप में हुई थी और उसकी जेब से संस्कार टीवी का आई कार्ड बरामद हुआ था. मृतक के परिजनों के मुताबिक अमित सिंह नोएडा के एक चैनल में कार्यरत था. इस समय वह अपने छोटे भाई रोहित सिंह के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी कर रहा था. रविवार की सुबह वह सहादत गंज स्थित अपने घर से कार के जरिए लखनऊ के लिए रवाना हुआ, जिसके बाद शाम को वह लखनऊ स्थित अपने भाई के घर पर पहुंचा. इसी बीच मृतक के मोबाइल पर किसी का फोन कॉल आया और वह तुरंत वहां से निकल पड़ा. घर से निकलते समय अमित अपना मोबाइल और कार भी वहीं छोड़ गया. घर में मौजूद छोटे भाई की पत्नी को लगा कि हमेशा की तरह का काम के सिलसिले में कहीं गए हैं, लेकिन सोमवार को जब सोशल मीडिया में मरने वाले की फोटो वायरल हुई. उसके बाद परिजनों ने थाना पुरा कलंदर में संपर्क कर मृतक की शिनाख्त अमित सिंह के रूप में की है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-पत्रकार पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details