उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः राहुल गांधी के खिलाफ एक और प्रकीर्ण वाद दर्ज - अयोध्या न्यूज

राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Apr 8, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 7:02 PM IST

16:34 April 08

अयोध्या में एडीजे प्रथम की अदालत में दर्ज कराए गए परिवाद प्रकरण में अदालत द्वारा राहुल गांधी को नोटिस दी गई थी. जवाब में राहुल गांधी के अधिवक्ता द्वारा जारी किए गए वकालतनामें पर राहुल गांधी के जाली हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि वकालतनामें पर राहुल गांधी के पिता का नाम और पता दर्ज नहीं है. इस पर सामाजिक करता मुरलीधर चतुर्वेदी ने अपने अधिवक्ता के जरिए एक और केस अयोध्या में एडीजे प्रथम न्यायालय में दर्ज कराया है.

राहुल गांधी के खिलाफ प्रकीर्ण वाद दर्ज.

अयोध्याः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में, अयोध्या में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराए गए परिवाद के बाद राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अयोध्या में एडीजे प्रथम की अदालत में दर्ज कराए गए परिवाद प्रकरण में अदालत द्वारा दी गई नोटिस के जवाब में, राहुल गांधी के अधिवक्ता द्वारा जारी किए गए वकालतनामें पर राहुल गांधी के जाली हस्ताक्षर का प्रकरण सामने आया है. वकालतनामें पर राहुल गांधी के पिता का नाम और पता दर्ज न होने का आरोप लगाकर सामाजिक करता मुरलीधर चतुर्वेदी ने अपने अधिवक्ता के जरिए एक और केस अयोध्या में एडीजे प्रथम न्यायालय में दर्ज कराया है.

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और प्रकीर्ण वाद 

याचिकाकर्ता समाजसेवी अधिवक्ता मुरलीधर चतुर्वेदी के वकील विवेक सोनी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रियनाथ सिंह ने जो वकालतनामा कोर्ट में दाखिल किया है. उस पर राहुल गांधी के फर्जी हस्ताक्षर हैं. एक सांसद होने के नाते राहुल गांधी के जो हस्ताक्षर इंटरनेट पर मौजूद हैं. वह उससे मेल नहीं खाते. इस फर्जी हस्ताक्षर के मामले को लेकर एक और केस एडीजे प्रथम कोर्ट में दायर किया गया. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी को अब 5 मई को एक साथ दो मामलों पर अपना जवाब दाखिल करना है.

इसे भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, पुरातत्व विभाग करेगा सर्वे

बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में समाजसेवी मुरलीधर चतुर्वेदी ने पहली याचिका दाखिल की थी. इसमें कोर्ट ने राहुल गांधी से जवाब मांगा था. इस प्रकरण में राहुल गांधी की तरफ से अधिवक्ता प्रिय नाथ सिंह ने एक वकालतनामा दाखिल किया था. अब उस वकालतनामें को लेकर एक और वाद दर्ज करा दिया गया है. 

Last Updated : Apr 8, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details