अयोध्या:जिले के तारुन क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैंपस के पास बादमाशों ने एक प्रधानाध्यापिका की सोने की चेन छीन ली. प्रधानाध्यापिका के शोर मचाने पर विद्यालय में मौजूद अन्य शिक्षक मौके पर पहुंच गए. शिक्षकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
स्कूल के सामने से हुई चेन स्नैचिंग
तारुन थाना क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा शिवरामपुर की प्रधानाध्यापिका मायावती रोजाना की तरह स्कूटी से विद्यालय पहुंची थीं. विद्यालय के पास प्रधानाध्यापिका मायावती स्कूटी खड़ी कर रहीं थीं. इसी दौरान बाइक से आए तीन बदमाश उनके गले से चेन छीन कर भाग गए. घटना की लिखित सूचना प्रधानाध्यापिका मायावती ने थाना तारुन में दी.
ये भी पढ़े:'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' की फर्जी साइट पर ऐसे हो रही ठगी
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जिस समय प्रधानाध्यापिका डिग्गी में सामान रख रही थीं, उस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.