उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोटावेटर से कटकर बच्चे की मौत - ayodhya news

अयोध्या जिले के मवई ब्लॉक में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. खेत की जुताई के दौरान बच्चा ट्रैक्टर पर सवार था. घटना से परिजनों में कोहराम मचा है.

मवई में रोटावेटर से कटकर बच्चे की मौत
मवई में रोटावेटर से कटकर बच्चे की मौत

By

Published : Dec 6, 2020, 9:30 PM IST

अयोध्या: मवई ब्लॉक के गम्भा का पुरवा मजरे तैर में रोटावेटर से कटकर एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा ट्रैक्टर पर सवार था. इसी दौरान वह फिसल गया, जिससे ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में फंसकर उसकी मौत हो गई.

दरअसल, मवई ब्लॉक के गम्भा का पुरवा मजरे तैर में रामकुमार यादव का 12 वर्षीय बेटा सूरज यादव खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर सवार था. इसी दौरान वह ट्रैक्टर से फिसल कर गिर गया. ट्रैक्टर से गिरने के बाद वह रोटावेटर में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर भी मृतक बच्चे के घर का ही था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details