उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले, स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार कर रहे हैं पीएम मोदी - युवा धर्म संसद

अयोध्या में शनिवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
अयोध्या में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की कार्यक्रमों में शिरकत.

By

Published : Sep 17, 2022, 3:54 PM IST

अयोध्याः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi birthday) के मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (minister swatantra dev singh) अयोध्या(ayodhya) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तब परिस्थितियां और स्थिति दयनीय थी. देश को आजादी मिली थी लेकिन आजादी की मिलने के बाद जिस दिशा में राष्ट्र को बढ़ना चाहिए उस दिशा में देश आगे नहीं बढ़ सका. देश का सौभाग्य रहा कि सरदार पटेल उस समय गृह मंत्री थे, 1950 में उनकी मृत्यु हो गई और 1950 में गुजरात की धरती पर नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हुए संघर्ष किया और जीवन का संघर्ष करते हुए सेवन रेस कोर्स का सफर तय किया. जो सपना स्वामी विवेकानंद ने देखा था और जो सपना हिंदुस्तान के नौजवानों ने देखा था और जो ऋषि-मुनियों ने देखा था पीएम मोदी उसे साकार कर रहे हैं.


अवध विश्वविद्यालय में आयोजित युवा धर्म संसद (youth religion parliament) में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है और देश की आवश्यकता भी है. एक युवा देश का नेतृत्व करने में सक्षम है इसलिए देश के अंदर आज युवाओं की ताकत के कारण देश युवा है.

अयोध्या में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की कार्यक्रमों में शिरकत.

दुनिया में प्रत्येक क्षेत्र में देश के युवा नेतृत्व कर रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद हैं. स्वामी विवेकानंद का भी नाम नरेंद्र था और प्रधानमंत्री का नाम भी नरेंद्र हैं. आज उनका जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया है. जो सपना स्वामी विवेकानंद ने देखा था उसे आज पीएम नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंःमिर्जापुर में डॉगी के जन्मदिन पर कटा केक, सैकड़ों लोगों को खिलाई दावत

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन: युवाओं ने हाथ पर PM का टैटू बनवाकर दी बधाइयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details