उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर बोले मंत्री, कहा- सब टाइम पर हो जाएगा

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बने मनोहर लाल आज अपने एक दिवसीय विभागीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. बैठक के बाद राम मंदिर मामले पर मंत्री ने कहा कि सरकार की चाल बहुत तेज है, समय रहते सारा काम हो जाएगा.

etv bharat
minister said government move on ram temple is very fast

By

Published : Dec 4, 2019, 12:10 PM IST

अयोध्याः विभागीय दौरे पर पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं बैठक बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आया है वह स्वागत करने योग्य है.

राम मंदिर पर बोले मंत्री, कहा- सब टाइम पर हो जाएगा.
मंत्री ने कहा कि अयोध्या में रामलला पहले से विराजमान थे और हमेशा ही रामलला विराजमान रहेंगे. यहीं पर उनका भव्य मंदिर बनेगा. उच्चतम न्यायालय के द्वारा जो निर्णय लिया गया है, जो भी फैसला आया है, उसे सभी को मंजूर होना चाहिए. वहीं राम मंदिर ट्रस्ट बनने को लेकर मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिए गए समय अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट बन जाएगा, सरकार इस मामले पर फूंक-फूंक कर अपना कदम रख रही है.



उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जिस तरीके से राम मंदिर मामले पर मध्यम गति से आगे बढ़ रही है, उससे निश्चित तौर पर भक्तों में एक आस जगी है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर राम मंदिर में आने वाली कानूनी अड़चनों को भी दूर कर दिया है. अब देखना है कि सरकार कितनी तेजी से मंदिर निर्माण करती है, या 2022 के विधानसभा चुनाव के इंतजार में इसे और आगे बढ़ाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details