अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शनिवार को अचानक से बिना किसी सूचना के सर्किट हाउस पहुंच गए. यहां अधिकारियों संग एक बैठक और मुलाकात करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की, जिसमें विद्युत रेट की वृद्धि पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार की मजबूरी होती है बिजली रेट में वृद्धि करना. विभागीय बैठक के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री ने अयोध्या के पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ भी की.
सरकार की मजबूरी है बिजली का बिल बढ़ाना: राज्य ऊर्जा मंत्री - ayodhya today news
अयोध्या जिले में शनिवार को ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शनिवार को अचानक से बिना किसी सूचना के सर्किट हाउस पहुंच गए. यहां अधिकारियों संग एक बैठक और मुलाकात करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की.
ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल
इसे भी पढ़ें:-योगी के मंत्रियों की चलेगी पाठशाला, IIM लखनऊ में लेंगे प्रशिक्षण
ऊर्जा राज्य मंत्री द्वारा कही गई मुख्य बातें-
- अयोध्या जनपद के बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है.
- ऊर्जा मंत्री ने कहा कि महंगाई के अनुसार ही बिजली का रेट बढ़ाया गया है.
- राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार की मजबूरी होती है कि वह महंगाई के अनुसार बिजली मूल्य वृद्धि करे.
- ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि हम बिजली दे रहे हैं तो वसूली भी करेंगे.
- विद्युत विच्छेदन पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 10 हजार रुपये के नीचे के बिल पर विद्युत विच्छेदन नहीं किया जाएगा.
- बड़े बकायेदारों की वसूली लक्ष्य बनाकर करना है.
- एक अक्टूबर से अब प्रदेश की गांव-गांव में डैमेज तारों को हटाकर नए तार लगाए जाएंगे.
- प्रदेश सरकार गांव में 18 घंटे 20 घंटे, तहसील स्तर पर और शहरों में 23 से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कर रही है.
- गरीब या अमीर हो हम सभी को पर्याप्त बिजली दे रहे हैं.