अयोध्या :मंगलवार को यूपी के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह अयोध्या पहुंचे. अयोध्या दौरे के समय मंत्री रघुराज सिंह ने कुवैत में पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. सेवायोजन राज्य मंत्री ने कहा कि कुवैत में उनके देश का कानून है.
कुवैत में धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं, इसलिए वहां के मुस्लिम लोगों को तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हमारे देश में अगर हम आंदोलन करेंगे, तो फैक्ट्रियां बंद कर देंगे. इसलिए रोजगार समाप्ति की ओर चला जाता है. मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकशाही का शासन हैं. कुवैत में शेख का शासन हैं, लोकशाही में आप सभी को गली देते हैं लेकिन कोई परेशानी नहीं होती है.
श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह कुवैत में अगर शेख को गाली दोगे तो फांसी हो जाएगी. वहां पर चोरी और बलात्कार जैसे अपराध में कठोर सजा दी जाती है. कुवैत में इस्लामिक कानून है. विश्व में भारत ही ऐसा देश हैं, जो अपनी बात कहने का मौका देता है. यहां के लोग अपनी स्वतंत्रा का दुरुपयोग करते हैं.
प्रयागराज मे आफरीन फातिमा का घर तोड़े जाने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर रघुराज सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी सबसे बड़े इस्लाम के विरोधी हैं. मंत्री ने कहा कि ओवैसी जिस तरह से इस्लाम को पेश करते हैं, वह ठीक नहीं है. एक दिन ऐसा आएगा कि ओवैसी जेल में होंगे.
इसे पढ़ें- यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा: साक्षी महाराज