अयोध्याःवैक्सीन की उत्पादन क्षमता को देखते हुए बाजार में इसके आने की उम्मीद लगाई जा सकती है. ये जानकारी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह दी. उन्होंने बताया अभी देश में दो कंपनियां वैक्सनी की सप्लाई कर रही हैं. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दी जा रही है. जिसके बाद आम जनता को भी टीके लगाए जाएंगे.
बाजार में वैक्सीन होगी उपलब्ध
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता पहले पर्याप्त मात्रा में हो जाए. तो इसके बाजार में भी आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उत्पादन क्षमता को देखते हुए ही बाजार में इसके आने की उम्मीद लगाई जा सकती है. अभी देश में दो कंपनियां वैक्सीन की सप्लाई का काम कर रही हैं.पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दी जा रही है जिसके बाद आम जनता को भी टीके लगाए जाएंगे.
1500 स्थानों पर दूसरे चरण में टीकाकरण
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को कोरोना के टीकाकरण के दूसरे फेस में प्रदेश के 1500 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या जिले में इस बार 11 सेंटर पर 2200 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. हर सेंटर पर दो-दो टीमें मौजूद रहेगी. जय प्रताप सिंह ने बताया कि हफ्ते में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कोरोना के टीके के लगाए जाएंगे.
जिले में 11 केंद्रों पर टीकाकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घोषणा के बाद 16 जनवरी को जिले के 6 अस्पतालों में 600 लोगों को टीके की पहली खुराक देने के लिए बुलाया गया था. शाम 5 बजे तक चले टीकाकरण अभियान में जिले में केवल 399 लोगों को टीका लगवाया गया था. जबकि बाकी बचे स्वास्थ्य कर्मियों में से करीब 201 लोगों को भी शुक्रवार को 11 केंद्रों पर टीका लगवाने की जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है.