अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में कार्तिक मास की देवोथानी एकादशी के मौके पर लाखों श्रद्धालु पंचकोशी परिक्रमा करेंगे. बुधवार यानि एकादशी के मौके पर सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर ये परिक्रमा शुरू हो जायेगी, जो अगले 24 घंटे तक चलेगी.
लाखों श्रद्धालु करेंगे रामनगरी अयोध्या की परिक्रमा पंचकोशी परिक्रमा को लेकर तैयारियां पूरी
इस परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार की देर शाम परिक्रमा के रास्ते पर बालू डालने का काम पूरा कर लिया गया है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिक्रमा पूरी हो, इसके लिए परिक्रमा के रास्ते पर जगह-जगह कोविड हेल्पडेस्क भी बनाए गए हैं.
पंचकोसी-चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग 15 किलोमीटर परिक्रमा पथ पर चलेंगे लाखों श्रद्धालुहर साल देवोथानी एकादशी के मौके पर रामनगरी अयोध्या के चारो ओर 15 किलोमीटर लंबे परिपथ पर लाखों श्रद्धालु भगवान श्री राम के नाम का जाप करते हुए परिक्रमा करते हैं. इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अयोध्या के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परिक्रमा में आने की अनुमति नहीं है. सिर्फ राम नगरी अयोध्या के साधु-संतों और गृहस्थ को परिक्रमा में शामिल होने की अनुमति दी गयी है. देवोथानी एकादशी के मौके पर मां सरयू के पवित्र जल में स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या के चतुर्दिक पंचकोशी परिक्रमा कर सकेंगे.
पंचकोसी-चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग अयोध्या के 5 हज़ार मंदिरों की परिक्रमा करेंगे श्रद्धालुमहंत गिरीश पति त्रिपाठी के मुताबिक देव उठानी एकादशी के दिन भगवान विष्णु सहित सभी देवी देवता अपनी निद्रा से जागते हैं. ऐसी मान्यता है कि देवोत्थान एकादशी के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और देवस्थल की परिक्रमा करने से विशेष फल मिलता है. इसीलिए रामनगरी अयोध्या में पंचकोशी परिक्रमा की परंपरा रही है. अयोध्या की 5 कोस की परिधि में भगवान राम लला का जन्म स्थान और अयोध्या के करीब 6000 मंदिर आते हैं. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा करते हैं. पूरी परिक्रमा करीब 15 किलोमीटर लंबे परिपथ पर होगी.