लखनऊ :श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद जल्द ही अयोध्या को एक और उपलब्धि मिलने वाली है. प्रदेश के जिन शहरों में मेट्रो रेल चलाने की तैयारी चल रही है, उसमें अयोध्या का नाम जुड़ गया है. जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है, यह उपलब्धि अयोध्या के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
बता दें, कि कुछ साल पहले अयोध्या और फैजाबाद नगर पालिका को मिलाकर अयोध्या नगर निगम बनाया गया था. अयोध्या नगर निगम के गठन के बाद शहरी क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ. श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के साथ ही अयोध्या में पर्यटकों के आकर्षण को ध्यान में रखकर मेट्रो चलाने की महत्वपूर्ण योजना मानी जा रही है. अयोध्या नगरी के गुप्तार घाट से अयोध्या तक सरयू रिवर फ्रंट के निर्माण और नई अयोध्या बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है.
ऐसे में यहां मेट्रो रेल का प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद अयोध्या को देश के उन महत्वपूर्ण शहरों में शुमार किया जाने लगेगा, जिन्हें मेट्रो सिटी होने का दर्जा हांसिल है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में जिन शहरों में मेट्रो रेल चलाने की तैयारी चल रही है, उसमें वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ जिले ही शामिल थे. अब इसमें अयोध्या का नाम जोड़ने पर सरकार की सहमत हो गई है.