अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में सर्दी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि शहर में तापमान 3.5 डिग्री के करीब रहा. रविवार और सोमवार की रात इस साल की सबसे सर्द रातों में से एक रही. सर्दी ने बिना घर और बिस्तर के रात गुजारने वालों को सबसे ज्यादा परेशान किया. ठंड में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाले तमाम रिक्शा, टेंपो चालक शहर के चौराहों पर जलने वाले अलाव के सहारे अपनी रात गुचार लेते थे. इस बार ठंड में शहर में अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. अलाव जलाने वाले स्थानों पर लकड़ी या तो गीली है या तो इतनी कम है कि कुछ ही देर में जल जा रही है. नगर निगम की उपेक्षा के चलते ठंड से गरीब लोग बेहाल हैं.
अयोध्या में ठंड से ग्रामीण परेशान. कम स्थानों पर जल रहे है अलावअयोध्या नगर निगम ने इस बार पूर्व के वर्षों की अपेक्षा आधे से कम ही स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की थी. शिकायत होने पर नगर निगम ने अपने कार्यशैली में सुधार करते हुए अलाव की संख्या बढ़ाई. अब 88 जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं. अयोध्या नगर निगम के चौक, रीडगंज, सिविल लाइन, गुदरी बाजार, फतेहगंज, नाका, हनुमानगढ़ी चौराहा और बंधा तिराहे पर देर रात तक लोग जमे रहते हैं. सुबह के समय कोहरे और ठंड से लोगों को बचाने के लिए यहां पर भी अलाव जलाने की मांग की जा रही है.
चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था. नगर आयुक्त ने माना, व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरतराम नगरी पर कोहरे की चादर छाई हुई है. पारा लुढ़क कर 4 डिग्री सेल्सियस आ गया है. ऐसे में स्थानीय लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. नगर निगम भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है. खुद नगर आयुक्त विशाल सिंह ने माना कि व्यवस्थाएं सही नहीं हुई हैं, लेकिन उनके निर्देश के बाद अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 88 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं. इनमें दूर-दराज से आने वाले यात्री, श्रद्धालु इन रैन बसेरों में रात गुजार सकते हैं. रैन बसेरों के आसपास अलाव और गर्म पानी की व्यवस्था की गई है.
जनवरी के दूसरे सप्ताह में मिल सकती है ठंड से निजातदिसंबर के महीने में सर्दी अपने चरम पर है. साल 2021 के दूसरे सप्ताह में ठंड से कुछ निजात मिलने की संभावना है. हालांकि, अभी नए साल का वेलकम शहर के लोगों को ठंड में ठिठुरते हुए ही करना पड़ेगा.