उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने भू-माफिया के खिलाफ मोर्चा खोला, नारेबाजी की - uttar pradesh news

गोसाईगंज कस्बे में व्यापारियों ने पुश्तैनी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे भू-माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को व्यापारी अपनी दुकानें बंदकर नगर पंचायत कार्यालय पर इकट्ठा हुए. यहां उन्होंने भू-माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

व्यापारियों ने भू-माफिया के खिलाफ मोर्चा खोला.
व्यापारियों ने भू-माफिया के खिलाफ मोर्चा खोला.

By

Published : Feb 23, 2021, 7:39 PM IST

अयोध्या : गोसाईगंज कस्बे में व्यापारियों ने पुश्तैनी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे भू-माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. रविवार को व्यापारी अपनी दुकानें बंदकर नगर पंचायत कार्यालय पर इकट्ठा हुए. यहां सभी ने भू-माफियाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

व्यापारियों ने भू-माफिया के खिलाफ मोर्चा खोला.

पढ़ें :अयोध्या ने जीती कोरोना से जंग, जिले में केवल 6 एक्टिव केस

तहसीलदार पहुंचे मौके पर

नारेबाजी की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सदर विजय कुमार सिंह से व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन उनकी समस्याओं का निराकरण कराए. ऐसा नहीं होने पर वे रोड पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. तहसीलदार को दिए ज्ञापन में कहा कि डेरा और राजा धमरुवा स्टेट से मिलकर भू-माफिया पट्टा लिखवाकर व्यापारियों की पुश्तैनी जमीनों को अपना बता रहे हैं. इस जमीन पर आजादी से पहले और बाद में वे पुश्त-दर-पुश्त रहते आ रहे हैं. आरोप है कि उसी जमीन को स्टेट के लोगों ने भू-माफिया से साठ-गांठ कर औने-पौने दामों में बेच दिया. अब भूमाफिया खाली करने का दबाव बना रहे हैं. जमीन खाली नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देते है.

नगर पंचायत के अभिलेखों में दर्ज है नाम

लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के अभिलेखों में पुश्त-दर-पुश्त उनका नाम दर्ज है. गोसाईगंज कस्बे को 1939 में ही नगर पंचायत का दर्जा मिल गया था. व्यापारियों के पास पूरे कागजात भी मौजूद हैं. इसके बावजूद अधिकारी उनकी बातों को नहीं मान रहे. व्यापारी कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए भू-माफिया से उनकी संपत्ति बचाने की गुहार लगाई गई है.

पढ़ें :हाईटेक होगी राम जन्मभूमि की सुरक्षा, खास होगी व्यवस्था

व्यापारियों ने किया था बंदी का एलान

व्यापारियों ने बंदी का एलान एक दिन पूर्व बैठक में किया था. उन्हें लामबंद देख प्रशासन ने तहसीलदार सदर को भेजा. तहसीलदार के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दुकानें खोल दीं. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. प्रदर्शन की अगुवाई समाजसेवी हनुमान सोनी कर रहे थे. प्रदर्शन में हेमंत गुप्ता, गोपीनाथ, अनूप कुमार, सुभाष जायसवाल, सभासद सुदीप मोदनवाल, अशोक चौरसिया, ध्रुवकुमार, कल्लू कुरैशी, ओमप्रकाश सोनी, गुड्डू चौरसिया आदि व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details