उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले आफताब अहमद खां

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ऑल इंडिया फॉर्म फॉर अयोध्या डिस्प्यूट सेटेलमेंट के सदस्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने पहुंचे. सदस्यों ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विद्या मठ में अयोध्या राम जन्मभूमि के मसले को सुलझाने को लेकर गहन चिंतन किया.

प्रदेश में चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान.

By

Published : Jun 14, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 9:16 PM IST

वाराणसी:अयोध्या राम जन्मभूमि का विवाद जहां एक तरफ सुप्रीमकोर्ट में काफी लंबे समय से चल रहा है, तो वहीं वर्षों से पड़े इस विवाद को कोर्ट के बाहर भी कई समाजसेवी संगठन सुलझाने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में वाराणसी में ऑल इंडिया फॉर्म फॉर अयोध्या डिस्प्यूट सेटलमेंट के सदस्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने आए. इस दौरान सदस्यों ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विद्या मठ में अयोध्या राम जन्मभूमि के मसले को सुलझाने को लेकर गहन चिंतन किया.

वाराणसी में ऑल इंडिया फॉर्म फॉर अयोध्या डिस्प्यूट सेटेलमेंट के सदस्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले.

प्रदेश भर में चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

  • स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मिलने के बाद अखिल भारतीय मुस्लिम फोरम के सदस्य बनारस की सड़कों और गलियों में घूमकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिले.
  • उन्होंने अपनी चार बातें उनके समक्ष रखी, जिसमें उनका कहना है कि इस विवाद को हिंदू-मुस्लिम मिलकर बाहर सुलझा सकते हैं.
  • कई मुसलमान समुदाय के लोगों का सिग्नेचर लिया, जिसे यह पूरे उत्तर प्रदेश में एक हस्ताक्षर के रूप में चलाएंगे.
  • शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि राम मंदिर का मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है.
  • साथ ही आज हमारे पास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आए, जिन्होंने हमें बताया कि वह किस तरह अपना कार्य कर रहे हैं.
  • हमें अच्छा लगा कि जब हिंदू और मुसलमान इस विवाद को सुलझाना चाहेगा, तो यह विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाएगा.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले आफताब अहमद खां

  • अखिल भारतीय मुस्लिम फोरम के सदस्य आफताब अहमद खां ने कहा कि इस मुद्दे को बैठकर भी आपसी समझौते से सुलझा सकते हैं.
  • इसके लिए हम लोगों ने पांच मुद्दे बनाए हैं, जिसके लिए हम पूरे प्रदेश भर में घूम रहे हैं.
  • उन्होंने बताया कि लोगों से बाकायदा हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं, इसीलिए आज हम लोग वाराणसी आए थे.
  • स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले. उन्होंने इसकी सराहना की और अपना सहयोग दिया. हम वाराणसी के मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलेंगे.
Last Updated : Jun 14, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details