उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचे संत, 4:30 बजे से शुरू होगी बैठक - up news

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 3 जून को बैठक आयोजित की गई है. बैठक का आयोजन राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में किया जाएगा. इस दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी. सोमवार को शाम 4:30 बजे से बैठक शुरू होगी.

महंत कमल नयन दास.

By

Published : May 30, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 12:48 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इसका कारण राम मंदिर निर्माण को लेकर होने वाली बैठक बताया जा रहा है. 3 जून को राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई है. इसमें बजरंग दल और राम मंदिर से जुड़े साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है. वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का कहना है कि न्यायालय का जो भी फैसला होगा, उसे सभी मानेंगे और इस तरह की बैठक का कोई मतलब नहीं है.

जानकारी देते महंत कमल नयन दास.
  • अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है.
  • राम मंदिर निर्माण को लेकर मणिराम दास छावनी में बैठक आयोजित की गई है.
  • बैठक में बजरंग दल और मंदिर से जुड़े साधु-संतों को बुलाया गया है.
  • आगामी 3 जून को आयोजित बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी.
  • राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष गोपाल दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि नई सरकार पर राम मंदिर निर्माण के लिए किस तरह से दबाव बनाया जाए.
  • बैठक में लिए गए निर्णय को मूलभूत में लाने की घोषणा गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह के दौरान 15 जून को की जाएगी.
  • कार्यक्रम में देशभर से जुड़े साधु और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
  • वहीं बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाएगा.
Last Updated : Jun 3, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details