अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर के नींव निर्माण को लेकर 21 और 22 जनवरी को एक बार फिर मंथन करने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व आएएएस नृपेंद्र मिश्र के अध्यक्षता में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की डिजाइन पर अंतिम मुहर लग सकती है. 19 जनवरी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय भी अयोध्या के कारसेवक पुरम पहुंच जाएंगे.
नींव के लिए मिट्टी को खोदने का काम शुरू
राम जन्मभूमि पर नींव के लिए मिट्टी को खोदने का शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में नींव निर्माण का बहुप्रतीक्षित कार्य शुरू हो सकता है. श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय मंगलवार को दिल्ली से अयोध्या पहुंचेंगे. चंपत राय इस माह के तीसरे सप्ताह में नींव की डिजाइन सामने आने की बात पहले ही कह चुके हैं.