अयोध्या: दीपोत्सव मेला 2023 को भव्य एवं दिव्य रूप से सकुशल आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार के आवासीय सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें दीपोत्सव 2023 और कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने दीपोत्सव 2023 के तिथिवार जानकारी देते हुए कहा कि 9 नवम्बर को गोवस्त द्वादशी, 10 नवम्बर को धन त्रयोदशी, 11 नवम्बर को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली (दीपोत्सव) और 12 नवम्बर को दीपोत्सव का पर्व है. उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव पर 21 लाख दीयों को प्रज्जवलित कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 25 हजार वालंटियर लगाए जाएंगे.
बैठक में दीपोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित विभागों संस्कृति, सूचना, पर्यटन, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा आदि के अधिकारियों द्वारा एक-एक करके अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों एवं दायित्वों से संबंधित तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया गया. बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपेक्षित कार्यों को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए.