उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर बैठक आज - अयोध्या ताजा समाचार

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर के नींव निर्माण को लेकर 21 और 22 जनवरी को अहम बैठक होगी. इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की डिजाइन पर अंतिम मुहर लग सकती है.

मंदिर निर्माण
मंदिर निर्माण

By

Published : Jan 21, 2021, 7:28 AM IST

अयोध्या: मंदिर निर्माण को लेकर आज और कल अयोध्या में निर्माण समिति और निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों की अहम बैठक होगी. श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के साथ भी नृपेंद्र मिश्रा बैठक करेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए गर्भगृह के आसपास मिट्टी की खुदाई हो रही है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से नृपेंद्र मिश्रा कल ही अयोध्या पहुंच गए थे. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा सर्किट हाऊस में ठहरे हैं. बता दें कि ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय भी पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं. सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

तैयार हो रही नीव की ड्राइंग सबसे बेहतर होगी

लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर इंजीनियरों के सहयोग से नींव की डिजाइन तैयार की जा रही है. चंपत राय का दावा है कि तैयार हो रही नीव की ड्राइंग सबसे बेहतर होगी. इस समय राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश मे निधि समर्पण अभियान चल रहा है, जिसमें देश के राष्ट्रपति से लेकर आम नागरिक अपनी निधि धन के रूप में समर्पित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details