उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हंगामे के बीच सार्वजनिक शौचालय और इंटरलॉकिंग सड़कों लोकार्पण

अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने नगर के विभिन्न वार्डो में तीन सार्वजनिक शौचालय व चार इंटरलॉकिंग सड़क के लोकार्पण किया. इस दौरान रामकोट वार्ड के भाजपा सभासद रमेश दास व पार्टी नेता रत्नेश मिश्र रज्जू ने शौचालय निर्माण में घोटाले का आरोप लगा हंगामा किया.

अयोध्या में सड़क का लोकार्पण.
अयोध्या में सड़क का लोकार्पण.

By

Published : Jan 9, 2021, 10:56 PM IST

अयोध्याः पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की इच्छा के अनरूप रामनगरी को विकसित करने के लिए नगर निगम अयोध्या निरंतर प्रयत्नशील है. हमारी कोशिश है कि आने वाले वर्षों में अयोध्या दुनिया की सबसे खूबसूरत नगरी के रूप में जानी पहचानी जाए. यह बातें नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डो में तीन सार्वजनिक शौचालय व चार इंटरलॉकिंग सड़क के लोकार्पण समारोह के दौरान कही. इस दौरान रामकोट वार्ड के भाजपा सभासद रमेश दास व पार्टी नेता रत्नेश मिश्र रज्जू ने शौचालय निर्माण में घोटाले का आरोप लगा हंगामा किया.

अयोध्या में सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण.


दुराही कुंआ फायर ब्रिगेड कॉलोनी में शौचालय का लोकार्पण
नगर निगम के जन संपर्क अधिकारी राम किशोर यादव ने बताया कि लोकार्पण के क्रम में सर्वप्रथम दुराही कुंआ फायर ब्रिगेड कालोनी में 8 सीटर सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण वार्ड के पार्षद रमेश दास की मौजूदगी में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर जितेंद्र केन मुख्य अभियंता निर्माण, आरके तिवारी सहायक अभियंता, जेई रंजीत कुमार के साथ तमाम अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे.

अयोध्या में सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण.
रबर मोल्ड इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माणवहीं, देवकली वार्ड में मोहल्ले में सप्त सागर पुरानी कालोनी में मतगजेंद्र चौराहे से मन्दिर होते हुए डॉ. एस एस सिंह के मकान तक रबर मोल्ड इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण, विप्लव द्विवेदी के घर से शीतला तिवारी के मकान से लालमणि पांडेय के मकान से शिवम पांडेय के मकान तक सीसी रोड नाली निर्माण के कार्य का लोकार्पण समान्नित पार्षद अनुज दास व पूर्व सभासद महंत अर्जुन दास की मौजूदगी में महापौर ने किया. इस अवसर पर मुख्य अभियंता जितेंद्र केन अधिशाषी अभियंता जेई चंद्रपाल मौर्य मौजूद रहे.नागेश्वर नाथ के मंदिर के पीछे तक बने सीसी मार्ग का लोकार्पणइसी क्रम में दीन दयाल योजना अन्तर्गत मुख्य सड़क से नागेश्वर नाथ के मंदिर के पीछे तक बने सीसी मार्ग का वार्ड के सम्मानित पार्षद महेंद्र शुक्ला जेई चंद्रपाल मौर्य, जेई रंजीत कुमार की मौजूदगी में लोकार्पण महापौर ने किया. श्री यादव ने बताया कि महापौर द्वारा मीरापुर वार्ड में राकेश तिवारी के घर से विनय जायसवाल के घर तक निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण भी किया गया. वहीं रायगंज वार्ड में स्टेशन रोड बुद्धि लाल के मकान से सुरेश प्रसाद व दद्दन सिंह के मकान तक निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया गया.शौचालय के लोकार्पण के दौरान भड़के पार्षदकार्यक्रम की सूचना न होने पर भाजपा पार्षद व हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने आपत्ति जताई और महापौर के सामने ही निगम पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार के ऊपर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इसके बाद नाराज पार्षद को मनाने में निगम के महापौर जुट गए. रामजन्मभूमि क्षेत्र में सुलभ कॉन्प्लेक्स के उद्घाटन के दरमियान रामकोट वार्ड के पार्षद रमेश दास ने गंभीर आरोप लगाया. रामकोट वार्ड के पार्षद रमेश दास ने कहा कि उन्हें कॉन्प्लेक्स बनाए जाने की जानकारी नहीं थी. छोटे कर्मचारी भ्रष्टाचार में है लिप्त हैं और निर्माण विभाग का चीफ कमीशन खोरी में डूबा हुआ है. कराए गए कार्यों के गुणवत्ता की जांच के बाद ही अब भुगतान होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details